गंगा जल



गंगा जल
Image result for gangaa nadi

गंगा जल सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करता है। यदि इसे आप समय-समय पर घर के अन्य कमरों में रखेंगे तो यह ऊर्जा वहां भी रहेगी। गंगाजल को बहुत पवित्र माना गया है, जिस घर में गंगाजल रखा जाता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा कोसों दूर रहती हैं। यदि किसी व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है या व्यापार-व्यवसाय अच्छे से नहीं चल रहा है तो उस व्यक्ति के लिए गंगाजल का ये चमत्कारी उपाय करना चाहिए, इस उपाय को करने से लाभ होता है। 
Image result for gangaa nadi
सोमवार या बृहस्पतिवार के दिन गंगाजल को किसी पीतल या चांदी के बर्तन में भरकर ढक्कन अच्छी तरह से बंद करके घर के उत्तर-पूर्व अर्थात ईशान कोण में रख दें। जब इसमें से गंगाजल कम होने लगे तो इसे दोबारा भर दें। ध्यान रखें कि इस गंगाजल का किसी अन्य कार्य में प्रयोग ना करें। जब तक गंगाजल घर या भवन में रखा रहेगा तब तक घर में सुख सम्पदा का वास रहेगा। घर में यदि आप गंगा जल रखते हैं तो इसे अंधेरे स्थान पर न रखें। इसके एक ही जगह पर न रखे रहने दें। गंगा जल सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करता है। यदि इसे आप समय-समय पर घर के अन्य कमरों में रखेंगे तो यह ऊर्जा वहां भी रहेगी।

SHARE THIS
Previous Post
Next Post