भारत के खिलाफ इतना जहर क्यों उपजाता है जे एन यू ?


Image result for prof nivedita menon

भारत के खिलाफ इतना जहर क्यों उपजाता है जे एन यू ?


संजय तिवारी 

जवाहर लाल नेहरू के नाम पर बने विश्वविद्यालय में ही भारत विरोधी बाते क्यों होती है ? उसी विश्वविद्यालय में भारत के मानचित्र को उलटा क्यों लटकाया जाता है ? उसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को यह किसने आज़ादी दे रखी है कि वे राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठियों में जाकर भारत के खिलाफ जहर उगलें ? उन्हें भारत माता नहीं पसंद हैं , उन्हें राष्ट्रीय ध्वज नहीं पसंद है , उन्हें चरित्र नहीं पसंद है , उन्हें भारतीय होना नहीं पसंद है , फिर वे भारत के लोगो के कर से उपजी धनराशि को वेतन के रूप में क्यों लेते है ? उन्हें फिर जनता की मेहनत की कमाई का धन सरकार देती क्यों है ? इनको यह आज़ादी किसने दे राखी है की ये जब जहा चाहे देश को गालियां दे दें और कोई इनके खिलाफ कार्रवाई तक नहीं हो ? ऐसे संस्थान , जहा राष्ट्रविरोधी तत्व पाले पोसे  जा रहे हैं , ख़त्म क्यों नहीं कर दिए जाते ? 
इसी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की प्रोफ़ेसर हैं नवोदिता मेनन। इनको प्रोफ़ेसर कहने में भी काम से काम मुझको तो शर्म ही आ रही है। इनके विचार और इनकी मंशा जानकार आपको भी जरूर घृणा हो जायेगी इनसे। ये इसी भारत के लोगो के खून  पसीने से कमाई गयी रकम में से दो ढाई लाख रुपये हर महीने लेकर देश के खिलाफ जहर बो रही हैं। 
Image result for prof nivedita menon








 प्रोफेसर निवोदिता मेनन ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी में देश की सेना, राष्ट्रीय ध्वज और भारता माता की तस्वीर के लिए इतनी विवादित बातें बोलीं कि यहां एकाएक माहौल गर्मा गया और आयोजक भी परेशान हो गए। जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति आर पी सिंह ने कहा, ‘‘हमने मेनन और सेमिनार के आयोजन सचिव राज श्री राणावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । हमने एक जांच टीम का भी गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी।’’ छात्रों एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद यह कार्रवाई की गई निवेदिता मेनन को यहां अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी में बुलाया गया था। जब प्रो. मेनन मंच पर आई तो उन्होंने खुद को देशविरोधी बताते हुए अपना परिचय दिया। उन्होंने अपने विषषय पर स्लाइड के साथ बोलना शुरू किया तो पीछे प्रोजेक्टर से देश का नक्शा उल्टा दिखाया जा रहा था। कुछ देर तो हॉल में मौजूद प्रतिभागियों ने सोचा कि शायद गलती से लग गया है लेकिन बाद में प्रो. मेनन ने कहा-'मेरे तो विभाग में भी उल्टा नक्शा लगा है। मुझे इस नक्शे में कोई भारत माता नजर नहीं आती है। रही बात नक्शे की, तो दुनिया गोल है और नक्शे को कैसे भी देखा जा सकता है। सेना के जवान देश सेवा के लिए नहीं, रोटी के लिए काम करते हैं। उन्हें सियाचीन में भेजकर क्यों मरवा रहे हैं। भारत माता की फोटो ये ही क्यों है। इसकी जगह दूसरी फोटो होनी चाहिए। भारत माता के हाथ में जो झंडा है, वह तिरंगा क्यों है। यह झंडा देश के आजाद होने के बाद का है, पहले ऐसा नहीं था। पहले इसमें चक्र नहीं था। मैं नहीं मानती इस भारत माता को।' लोगों ने आपत्ति भी ली उनकी बातें सुन कर हर कोई हैरान रह गया। इस पर वहां मौजूद इतिहास के रिटायर्ड प्रोफेसर एनके चतुर्वेदी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आपने देश को बहुत कोस लिया, अब अपना भाषषण समाप्त करें। बहस ब़़ढती देख आयोजकों ने टी ब्रेक की घोषषणा कर दी।  बाद में आयोजक डॉ. राजश्री राणावत ने सिंडिकेट सदस्य प्रो. चंद्रशेखर चौधरी को सफाई दी कि प्रो. मेनन ने ऐसी स्पीच के बारे में पहले ऐसा कुछ नहीं बताया था।

SHARE THIS
Previous Post
Next Post